समाचार गढ़, 27 मई, श्रीडूंगरगढ। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे है। गर्मी इतनी भयंकर पड़ रही है की इंसान तो गर्मी से बचने के लिये अपने घरों के अंदर कूलर AC से बचाव कर लेता है। लेकिन इस भयंकर गर्मी में जानवरो को गर्मी से बचाने के लिए कुछ भामाशाह आगे आते है। गांव कोटासर की श्रीकरणी गौशाला में पांच भामाशाह ने मिलकर 81000 की लागत से 5 बड़े कूलर लगवाए है। दुसारना पीपासरिया के दानदाता पेमाराम गोदारा, भोजास के गोवर्धनसिंह राजपुरोहित, कोडमदेसर भैरव जी नाम से दान, श्रीडूंगरगढ़ के रोहित कुमार झालरिया, नाथूसर बास बीकानेर की कंचन देवी सोनी ने सहयोग दिया। समिति के अगर सिंह ने बताया कि पीपल पूर्णिमा का संकल्प इस भीषण गर्मी में पूरा कर दिया। समिति के मूलाराम सारण, किशोरसिंह राठौड़, ओमसिंह भाटी, मोहनसिंह चौहान, ओमप्रकाश ने सभी का आभार जताया। गौशाला के मैकेनिक कालूराम सुथार ने इन कूलरों की फिटिंग कर अपनी सेवा दी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…