समाचार गढ़, 27 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में इस भीषण गर्मी में पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। इस गर्मी में यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस पिछले काफी दिनों से प्रयास कर रही है। ऐसे में आज फिर बेतरतीब खड़े चौपहिया व दुपहिया वाहनों के चालान पुलिस द्वारा काटे जा रहे है। बता दें कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालकों द्वारा घूमक्कर रोड, बस स्टैण्ड, भोलेनाथ पान भण्डार, घास मण्डी रोड पर बीच सड़क पर चौपहिया वाहन खड़े कर दिए जाते है घंटो तक इनको नहीं हटाया जाता है जिसके कारण बार बार यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और जाम लग जाता है। वहीं आजकल बुलेट बाइक में साइलेंसर में पटाखे जैसी आवाज से बाजार में आमजन परेशान रहते है। पुलिस द्वारा इन पर भी सख्ती स कार्रवाई की जा रही है।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…