समाचार गढ़, 10 जून, श्रीडूंगरगढ़। विधायक सारस्वत ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह को पत्र लिखा और श्रीडूंगरगढ़ उप जिला चिकित्सालय और गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालुबास, श्रीडूंगरगढ़ में लम्बे समय से चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन रिक्त पदों के कारण कई सरकारी सुविधाएँ रोगी को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है। श्रीडूंगरगढ़ में उप जिला चिकित्सालय तो बना दिया लेकिन वरिष्ठ सर्जन का 01 पद रिक्त हैं, जे. एस. (स्त्री रोग) के 02 पद रिक्त, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर के 06 के 06 पद रिक्त पड़े हैं, नर्सिंग ऑफिसर के 38 में से 26 पद रिक्त है, एल.टी. 05 के 05 पद रिक्त हैं और कुल 105 पद स्वीकृत है जिसमे से 67 पद रिक्त पड़े हैं। एवं चिकित्साधिकारी के 02 पद रिक्त हैं एवं वरिष्ठ विशेषग्ज्ञ मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त होने की वजह से रोगियों को सरकारी सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। जो की उप जिला चिकिस्तालय की सबसे बड़ी नाकामी साबित हो रही है। गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 15 पद स्वीकृत हैं जिसमे से 10 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं और 05 पद रिक्त पड़े अतएव श्रीडूंगरगढ़ में स्थित उप जिला चिकित्सालय एवं गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की रिक्त पदों की को जल्द से जल्द भर्ती की जाए। विधायक ने मरीजों की राहत के लिए दोनों अस्पतालों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की मांग की है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…