समाचार गढ़, 10 जून, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव बिग्गा में एक विवाहिता अपने घर में फ्रिज के पास पौंछा लगा रही थीं उसी दौरान विवाहिता करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई है। 27 वर्षीय सीमा पत्नी ओमप्रकाश सुथार आज दोपहर करीब 12 बजे अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सीमा रेफ्रिजरेटर के निकट पौंछा कर रही थी और तभी उसे करंट लग गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों को सूचना कर दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…