समाचार गढ़, 4 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। अंचल में मानसून का आगाज मंगल प्रवेश के साथ शुरू हो गया है। आज इंद्र देव ने कई गांवो में जमकर पानी बरसाते हुए किसानों को राहत दी है। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में श्रीडूंगरगढ़ सहित मोमासर, धीरदेसर, कुंतासर, रेवाड़ा, बिग्गा, सातलेरा, सेरूणा, नारसीसर, सहित कई गांवो मे बरसात हुई।बरसात होने के साथ ही किसानों ने खेतो की ओर रुख कर लिया है। किसानों ने खेतों में बिजान शुरू कर दिया है। बरसात से पहले तेज रफ्तार अंधड़ ने कहर बरपाया । तेज अंधड़ से सातलेरा जीएसएस से कृषि कुओं को विद्युत सप्लाई के तीन नंबर फीडर के कई पोल धराशाई हो गए।तथा कई पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गिरे। कई गांवो में अच्छी बरसात हुई है इन गांवो में भूमि पुत्र किसानों ने बाजरा, मोठ, ग्वार का बिजान शुरू कर दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…