समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 30 वर्षीया विवाहिता मंगलवार शाम श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची और अपने पति भगवाना राम जाट के खिलाफ अपने व बेटियों के साथ मारपीट करने को लेकर परिवाद दी है और सुरक्षा की मांग की है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने के गांव लिखमादेसर का है। परिवाद में मुलीदेवी जाट ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीता है शराब के नशे में उसके व उसकी बेटियों के साथ मारपीट करता है। मुलीदेवी द्वारा पुलिस को बयान देने के दौरान उसका पति थाने पहुंच गया और क्रोध में आते हुए अपनी पत्नी को मारने पर उतारू हो गया। इस दौरान परिवाद की जांच कर रहे एएसआई बीरबलसिंह ने उसे शांति भंग के आरोप में धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…