समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में उत्सव फिटनेस जिम के लोकार्पण आज सुबह 9.15 बजे हुआ। जिम संचालक श्री पारीक के दादी-दादा सुशीला देवी-लक्ष्मीनारायण तिवाड़ी द्वारा जिम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान श्री पारीक के फैमेली मेम्बर, जिमर व मित्र मौजूद रहे और पारीक को बधाई व शुभकामनाएं दी। जिम के संचालक श्री पारीक ने बताया कि तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा के पास आधुनिक सामान से सुसज्जित जिम का कस्बे में री-ओपनिंग हुई है। उत्सव जिम कस्बे की सबसे पुरानी जिम में अपना स्थान रखती है। यहां जिम की ट्रेनिंग के साथ फिटनेस की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस जिम में आकर निश्चित रूप से पुरूष और महिला खुद को ज्यादा स्वस्थ, फिट और तंदुरस्त रख सकते हैं। उद्घाटन से पहले रविवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पंडित कैलाश पारीक ने सुमधुर सुंदरकांड का पाठ किया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…