समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने प्रदेशभर में उत्पन्न बिजली संकट से आम उपभोक्ताओं व किसानों को हो रही परेशानी के मद्देनजर बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को पत्र भेजा है। विधायक महिया ने बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। इसके अलावा कृषि सिंचाई के लिए किसानों को पूर्व की भांति 6 घंटे बिजली सप्लाई देने की मांग की है। विधायक महिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि बिजली संकट के चलते श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 से 15 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे गांव में बिजली आधारित उद्योग धंधे ठप होने से आमजन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक महिया ने बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए कहा है कि इन दिनों सभी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है किंतु विद्युत सप्लाई गड़बड़ाने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में बाधा उत्पन्न हो रही है और विद्यार्थियों की सालों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
विधायक महिया ने पत्र में कहा है कि बिजली संकट उत्पन्न होते ही सरकार ने कृषि सिंचाई के लिए निर्धारित 6 घंटे की बिजली सप्लाई को घटाकर 5 घंटे कर दिया है, जो कि किसानों के साथ कुठाराघात है। विधायक ने कहा है कि कृषि सिंचाई के लिए बिजली का समय घटाने से फसलें बढ़वार नहीं ले रही है और बुवाई का उचित समय लगातार निकलता जा रहा है। विधायक गिरधारी लाल महिया ने बिजली तंत्र का सुदृढ़ीकरण करने की मांग करते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न बिजली संकट को दूर करने की मांग की है और अघोषित बिजली कटौती बंद करके आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने की बात कही है। साथ ही किसानों को पूर्व की भांति सिंचाई के लिए 6 घंटे बिजली देने की मांग रखी है।
विधायक महिया ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से भी वार्ता करके श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली सप्लाई को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…