समाचार गढ़। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां 17 मई से शुरू होगी राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होम क्लासेज का रिजल्ट 16 मई को जारी किया जाएगा। इसके बाद में अवकाश घोषित किया जाएगा। यह ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा इससे पहले रिजल्ट घोषित होने की तिथि 30 अप्रैल 2022 थी लेकिन गर्मी के कारण स्कूल क्लोज एग्जाम पहली से चौथी छठी सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर और 9वी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। 11 मई को परीक्षाओं का संपन्न होने के बाद में रिजल्ट जारी किया जाएगा। 11 मई तक होने के कारण इन का रिजल्ट की तारीख बदल दी गई है राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में रिजल्ट 16 मई को जारी किया जाएगा। उसके बाद 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…