समाचार गढ़, 21 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार को सेनजी मंदिर में सेन समाज के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें मनोज कुमार नाई को नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया। बुधवार को मनोज कुमार ने अपनी कार्यसमिति का गठन किया और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यसमिति में शहरी और देहात क्षेत्र के प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही, समाज के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प भी लिया गया है। समिति के गठन के साथ ही, भवन और छात्रावास के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यसमिति में विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित सदस्यों को नियुक्त किया गया है:
– संरक्षक: गौरीशंकर फुलभाटी
– सहसंरक्षक: गणेश जाखड़
– महामंत्री: द्वारका प्रसाद जैसलसर
– उपाध्यक्ष: मनोज पंवार, बजरंग जाखड़, रामलाल फुलभाटी, मदनलाल गोला
– मंत्री: शिवप्रसाद पंवार, पप्पु नाई नौसरिया, मोतीलाल गहलोत, छगनलाल गहलोत, फुसाराम गौड़
– कोषाध्यक्ष: लालचंद झिंझभाटी
– सहकोषाध्यक्ष: सुशील टाक
– कार्यालय मंत्री: राकेश गहलोत
इसके अलावा, कमल नाई बापेऊ, सीताराम नाई पुदंलसर, सोहनलाल नाई कित्तासर, तोलाराम नाई ल्होड़ेंरा, गोपाल गौड़ धीरदेसर पुरोहितान, रूघलाल नाई मोमासर, हनुमान नाई रामसरा, मोहनलाल गहलोत लखासर, हनुमान नाई लाधडिया, सीताराम फुलभाटी मोमासर, बीरमाराम नाई कल्याणसर, चंपालाल नाई मोमासर, हनुमान टोकसिया, विमल पंवार, संतोष जाखड़, श्रीचंद सोलंकी, दुर्गाराम जाखड़, गौरीशंकर पंवार, शिवरतन, महावीर जाखड़, कोजुराम गहलोत, मूलचंद टाक, मदनलाल चौहान, किशन चौहान, जेठाराम चौहान, पांचीलाल गौड़, लूणकरण सिंहराजभाटी, शिवरतन गोला, बजरंग सिंहराजभाटी, राजू सिंहराजभाटी, ज्ञानाराम झिंझभाटी, भरत कुमार आडसर, ओमप्रकाश खटोड़ जाखासर, हरिप्रसाद टोकसिया, सेवाराम धांधल, हरिप्रसाद सोलंकी, मघाराम नाई भोजास को कार्यसमिति सदस्य के रूप में चुना गया है।
साथ ही, राजू टाक, नंदलाल धांधल, बजरंग जाड़ीवाल, जितेन्द्र मारू, किशोर मारू, अंकेश फुलभाटी, जितेन्द्र टाक, जगदीश गोला, गिरधारी फुलभाटी, जगदीश धांधल, कमल खीची, दिलिप जाखड़, संतोष जाखड़, संतोष गोला टीएसएस, बनवारी जाखड़ कालूबास, शंकर गौड़, तुलसीराम गौड, रमेश गौड धीरदेसर पुरोहितान को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया है।
समिति गठन के बाद, समाज के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।