समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 22 अगस्त 2024। पिछले पांच छः दिनों से सुस्त मानसून आज फिर सक्रिय हुआ।आज श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवो में मानसून के काले बादलों ने जमकर पानी बरसाया।श्री डूंगरगढ़ सहित सातलेरा, बिग्गा,अभयसिंह पूरा, कुंतासर, जैसलसर,धीरदेसर चोटियां , सहित दक्षिण छोर के कई गांवो में झमाझम बरसात हुई।बरसात के साथ ही भूमि पुत्र किसानों के चेहरे खिलखिला उठे है।किसानों ने बताया कि पिछले पांच छः दिन तक अच्छी धूप निकलने के बाद आज अच्छी बरसात से फसलों को अच्छा फायदा होगा।किसानों ने कहा कि अगर भादवा महीना मे दो अच्छी बरसात हो गई तो भरपूर जमाना होगा।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…