समाचार गढ़, 26 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम जैतासर की रोही में आज आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक दुखद हादसा सामने आया है। इस घटना में लगभग एक दर्जन भेड़-बकरियों की मौत हो गई और 5 भेड़-बकरियां घायल हो गईं। यह हादसा उन तीन किसानों के लिए भारी नुकसान लेकर आया, जिनकी भेड़-बकरियां इस दुर्घटना का शिकार हुईं। मृत और घायल भेड़-बकरियां रामेश्वर खिलेरी, शंकर गोदारा और पीथाराम नायक गुसाईसर बड़ा नामक किसानों की थीं।
समाचार मिलते ही किसान नेता और पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में तुरंत वार्तालाप की और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने मौके पर रिपोर्ट दर्ज करवाकर मुआवजे के निर्देश जारी किए।
इस घटना के बाद पुलिस दस्ते, डॉक्टर टीम, और पटवारी समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के हनुमान कूकना, मुकेश ज्याणी, मुखराम नायक, सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, मनीराम खिलेरी, कानाराम खिलेरी सहित अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
यह घटना क्षेत्र में पशुपालकों के लिए एक बड़ी त्रासदी साबित हुई है और इससे किसानों के जीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मुआवजा प्रदान करने की मांग की जा रही है, ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।