समाचार गढ़, 26 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की एक निजी शिक्षण संस्था में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राधाकृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवन्या और प्रिसा जैन ने बाजी मारी, जबकि लक्षित और अक्षिता सोनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर लोकेश और भाविका रहे। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु और मानसी को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान भव्य और निष्का ने हासिल किया। तीसरे स्थान पर हर्षित हिरावत, खुशी, सुरभि और पूनम शर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख और संस्थान की अध्यक्ष सुरक्षा ने निभाई। विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा, जहां उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों की कला और उत्साह की सराहना की, और सभी ने मिलकर इस उत्सव को सफल बनाया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…