कृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से मनाया गया ठाकुर जी का जन्मोत्सव
समाचार गढ़, 27 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़/कोटासर। कोटासर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। ठाकुर जी मंदिर में आयोजित इस समारोह में पुजारी जगदीश प्रसाद जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी, माखन, और मिश्री का पावन भोग लगाया गया। समारोह में भजन-कीर्तन का भी विशेष आयोजन हुआ, जिसमें दुलचासर के भागीरथ ओझा, मास्टर देवीलाल छरंग, और राजूसिंह पड़िहार ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक माहौल और भक्ति भावना का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जिससे सभी भक्तगण अभिभूत हो गए।
सृजन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव: राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने बिखेरी छटा, मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने बांधा समां
समाचार गढ़, 27 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। साकार हो गया नंद गांव, कहीं कान्हा दही खा रहा है, कहीं कान्हा बांसुरी बजा रहा है तो कहीं बाल गोपालों के साथ गाय चराने का अभिनय कर रहा है ऐसे में राधा के रूप में अनेक बालाएं अपने नन्हे नन्हे हाथ पांव से बरसाने की छठा बिखेरती नजर आ रही है। मौका था सृजन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव
सृजन पब्लिक स्कूल में आज जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण बनकर अनेक बालक बालिकाओं ने अपनी सुंदर छवि के द्वारा सभी का मन मोह लिया उसके अलावा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी अपना हुनर प्रस्तुत किया शिक्षाविद श्री लीलाधर सारस्वत ने सभी बच्चों को भारतीय संस्कृति की जीवंत झांकियां प्रस्तुत करने पर आशीर्वाद प्रदान किया प्रधानाचार्य प्रमोद सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले बालक बालिकाओं के अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री करणी गौशाला में कृष्ण जन्माष्टमी पर 51000 की गौ सेवा का योगदान
समाचार गढ़, 27 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़/कोटासर। कोटासर गांव स्थित श्री करणी गौशाला में आज कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर भामाशाह, धर्मानुरागी समाजसेवी एवं परम गौ भक्त, श्री गोवर्धन सिंह जी राजपुरोहित, निवासी भोजास (कोलकाता प्रवासी, हॉल दिल्ली), ने गौ सेवा के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट करते हुए 51000 रुपये की पावन राशि गौशाला में समर्पित की। गौशाला कमेटी के प्रबंधक ने बताया कि श्री गोवर्धन सिंह जी राजपुरोहित शुरुआत से ही गौशाला के प्रति समर्पित रहे हैं और अब तक कई बार बड़ी-बड़ी सेवाएं दे चुके हैं। जब भी कोटासर गांव में किसी धार्मिक आयोजन या धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य होता है, तब उनकी सेवाएं हमेशा प्रस्तुत रहती हैं। आज कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कन्हैया की तरह गौ पालक बनकर गौ सेवा करने के लिए गौशाला कमेटी ने श्री गोवर्धन सिंह जी का आभार प्रकट किया। उनका यह योगदान गांव के सभी धर्मप्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में ’बीरबल ढ़बास मेमोरियल कप का आज भव्य शुभारंभ, रात 7.15 बजे ताल मैदान में सांसद राहुल कस्वाँ करेंगे उद्घाटन
समाचार गढ़, 27 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में आज, 27 अगस्त 2024, मंगलवार को श्बीरबल ढ़बास मेमोरियल कप-2024 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। ताल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सायं 7.15 बजे मुख्य अतिथि राहुल कस्वाँ, सांसद (चुरु), के करकमलों द्वारा किया जाएगा। आयोजन कमेटी और समस्त ग्रामवासी मोमासर ने सभी खेल प्रेमियों और ग्रामीणों को इस महत्वपूर्ण आयोजन में सादर आमंत्रित किया है। आयोजकों ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।