समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 30 अगस्त। चली चली रे भक्तो की टोली चली रै… भजनों पर नाचते गाते हुए बाबा रामदेव जी महाराज के पैदल भक्त आज रामदेवरा धोक लगाने के लिए रवाना हुए।श्री डूंगरगढ़ से द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ एवं सातलेरा से मस्त मंडल पैदल यात्री संघ आज गाजे बाजे के साथ पैरो में घुंघरू बांधे जुबां पर रामसा पीर के जयकारों के साथ रवाना हुए। सातलेरा से मस्त मंडल पैदल यात्री संघ के जातरूओ ने बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना की ।मंदिर पुजारी रेवंतराम मेघवाल ने पैदल यात्रियों के तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।पैदल यात्रियों ने गांव के सभी मंदिरों में धोक लगाकर धार्मिक भजनों पर नाचते गाते हुए रवाना हुए।संघ में शामिल पैदल यात्रियों को ग्रामीणों ने जयकारों के साथ शुभकामना देकर रवाना किया।संघ के यात्रियों ने बताया कि संघ 8 सितंबर को बाबा की समाधि के दर्शन कर दर्शन लाभ लेगे। दूसरी ओर श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवो से आज बाबा के पैदल यात्री भक्त रामदेवरा के लिए रवाना हुए ।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…