समाचार गढ़। वैष्णव धनावंशी स्वामी समाज के लोग सम्पूर्ण भारतवर्ष से धुआं कलां ( टौंक) में प्रसिद्ध भगवद् भक्त धनाजी महाराज के धाम पर एकत्र होंगे। यहां 17 मई को रात्रि में धार्मिक प्रस्तुतियां देंगे, जबकि 18 मई को प्रातः 7 बजे सनातन यज्ञ के उपरांत धनावंशी स्वामी समाज द्वारा धनाजी मंदिर परिसर में नव निर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण होगा। इसी दौरान समाज के 80 से अधिक दानदाताओं, महंतादि विशिष्ट जनों का सम्मान होगा। इसके अनंतर स्वामी समाज के वृहद समागम में पंथ की धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा।
यह समस्त आयोजन धनावंशी स्वामी समाज की सर्वोच्च संस्था ‘श्री धनावंशी स्वामी महासभा ट्रस्ट’ के माध्यम से आयोजित होंगें। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जाखड़ (धनावंशी) ने बताया कि देश के कोने-कोने से आनेवाले धनावंशी समाज के प्रतिभागियों के आवास एवं भोजनादि व्यवस्था मंदिर के निकट ही की गयी है। ट्रस्ट के सचिव स्वामी राधेश्याम गोदारा अपनी टीम के साथ वहां पहले से ही उपस्थित रहेंगे। बड़ी संख्या में उपस्थित धनावंशी बंधु अपने आगामी प्रकल्पों पर भी इसके दौरान विचार करेंगे।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…