समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ 7 सितम्बर 2024धनवंतरी अस्पताल में अब सुनने और बोलने की समस्याओं का समाधान
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में धनवंतरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अब सुनने और बोलने संबंधी समस्याओं का ईलाज उपलब्ध हो सकेगा। बड़े शहरों में मिलने वाली स्पीच थेरेपी और सुनने-बोलने की परेशानियों का निदान अब स्थानीय स्तर पर होगा। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर शाश्वत मेहता की सेवाएं हर महीने तीन रविवार को यहां उपलब्ध रहेंगी।
अस्पताल के व्यवस्थापक हरिओम तावणियां ने बताया कि डॉ मेहता इस रविवार, 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हाईस्कूल रोड स्थित अस्पताल परिसर में मौजूद रहेंगे। डॉ मेहता कान, नाक और गले की समस्याओं के विशेषज्ञ हैं, और उनकी सेवाओं में सुनने की जांच, कान की मशीनों की सलाह, कान में घंटी या सिटी बजने जैसी समस्याओं का ईलाज शामिल है। छोटे बच्चों में सुनने और बोलने में देरी, दूर की आवाज सुनने में कठिनाई जैसी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
स्पीच थेरेपी के अंतर्गत हकलाना, तुतलाना, बच्चों के बोलने में कठिनाई, समझने में समस्या, ऑटिज्म, और हाईपर एक्टिविटी जैसी समस्याओं का उपचार भी किया जाएगा। इसके साथ ही, डॉ मेहता गले में दर्द, टॉन्सिल, एडिनॉइड, थाइरॉइड, गले की गांठ, आवाज में बदलाव, सिरदर्द, माइग्रेन और चक्कर आना जैसी समस्याओं का भी समाधान करेंगे।
अग्रिम पंजीकरण के लिए 01565-222280 पर संपर्क कर सकते हैं।