समाचार गढ़, 23 सितम्बर। आईएएस की संशोधित सूची के बाद देर रात को ही आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 58 अधिकारियों को इधर उधर किया गया है वहीं चार अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम को बीकानेर से जयपुर शहर में पुलिस उपायुक्त लगाया गया है। गौतम की जगह अब कावेन्द्र सिंह सागर को बीकानेर एसपी लगाया गया है। बता दें आईपीएस की सूची को लेकर लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…