समाचारगढ़ 23 सितम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़। 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरी जिला स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का उद्घाटन कस्बे के दयानंद विद्या निकेतन के प्रांगण में आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ECBO के ईश्वर जी गरूवा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया उपस्थित रहे। इस अवसर पर JPS स्कूल के संचालक कुंभाराम घिंटाला, मदर केडी स्कूल के संचालक प्यारेलाल ढूकिया, आर्यस्थली विद्यापीठ के संचालक अमित आर्य, प्रभु सिंह, जेठमल चुरा, सुमित, ज्योति रानी, श्रीमती सुमन और सुनीता बेनीवाल सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
दयानंद विद्या निकेतन के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संचालक सुभाष चंद्र शास्त्री ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए, और प्रधानाध्यापक विनोद बेनीवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।