विद्युत कटौती से परेशान किसान धरने पर बैठे, 6 घंटे तक बिजली नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
समाचार गढ़, 26 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली और अन्य फसलों के पकने का समय है, लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते फसलों को अधिक पानी की जरूरत है। इस बीच, बिजली विभाग द्वारा लगातार की जा रही बिजली कटौती से किसान बेहद परेशान और नाराज हैं। बुधवार को कई गांवों में किसानों ने पूर्ण बिजली की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। गुरुवार सुबह पूनरासर गांव से खबर आई कि किसान टेंट लगाकर जीएसएस (ग्राम सेवा केंद्र) के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरे वोल्टेज के साथ निरंतर बिजली नहीं दी जाती, वे धरने से नहीं उठेंगे। सरपंच प्रतिनिधि माननाथ ने स्पष्ट किया कि किसानों की मांगें पूरी होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठे किसानों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि 6 घंटे के भीतर उन्हें पूरी बिजली नहीं मिली तो उनका आंदोलन और भी तेज होगा। इस विरोध प्रदर्शन में उत्तम नाथ, मुन्नीनाथ, लालनाथ, रेवंतनाथ, हरिनाथ, रिडमल सिंवर, मांगीलाल सिंवर, किशननाथ, हड़मान गोदारा, देवनाथ, तिलोक नाथ, अशोक सुथार, रामप्रसाद सहित कई किसान और युवा शामिल थे।