समाचार गढ़, 10 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बंद दुकान को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। घटना गांव मोमासर की है, जहां 37 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र ताराचंद खटीक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मनोज ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे उसे पड़ोसी दुकानदार ने उसकी दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी किराने की दुकान में आग लगी हुई थी और दुकान में रखा लाखों का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। मनोज कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना की जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंपा है। पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…