
समाचार गढ़, 11 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ में पिछली सरकार में तत्कालीन विधायक महिया के प्रयासों से स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल भवन निर्माण का शिलान्यास के वावजूद भी वर्तमान सरकार में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व जनहित के साथ कुठाराघात की नीति के चलते निर्माण शुरु नहीं करने देने की स्थिती को देखते हुए अब पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे गौरव पथ रोड़ स्थित पूर्व विधायक कार्यलय में कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग रखेंगे , पूर्व विधायक महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सरकार में विधायक रहते हुए क्षेत्र की मुख्य मांग को पुरा करवाते हुए शिलान्यास तक करवा दिया गया था, लेकिन सरकार बदलते ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक द्वेषता के चलते जनता के हितों के साथ कुठाराघात का प्रयास किया है जिसको हरगिज कामयाब नहीं होने देंगे, लगातार हो रहे हादसों में घायलों के प्राण बचाने के लिए तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है, इसके लिए ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल का निर्माण अतिआवश्यक कार्य है, क्षेत्र में हो रहे हादसों में घायलो को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौते हो रही है, पूर्व विधायक महिया ने लगातार हो रहे हादसों में घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने पर अपना रोष प्रकट किया है।