प्रशासकों की नियुक्ति की तैयारी, वन स्टेट-वन इलेक्शन पर गंभीर मंथन
समाचार गढ़ डेस्क। राजस्थान में जनवरी 2025 में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनाव स्थगित होने की संभावना है। राज्य सरकार ने इस दिशा में लगभग मन बना लिया है, और ऐसे में 5975 ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए जाने तय हैं। हालांकि, इस पर अभी औपचारिक निर्णय नहीं हुआ है। राज्य सरकार फिलहाल वन स्टेट-वन इलेक्शन की नीति पर गंभीरता से विचार कर रही है। वर्ष 2025 में 10,526 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि राज्य में कुल 11,320 सरपंच, 1,09,228 पंच, 6,995 ग्राम पंचायत डायरेक्टर और 1,014 जिला परिषद डायरेक्टर हैं सरकार के सामने बड़ी चुनौती यह है कि एक साथ चुनाव कराने की स्थिति में कई पंचायतों के मौजूदा कार्यकाल प्रभावित होंगे। वर्तमान में सरकार कानूनी पेचीदगियों को हल करने में जुटी है ताकि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।