तोलियासर धाम में छत से गिरा श्रद्धालु, बीकानेर रेफर
समाचार गढ़, 16 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। प्रसिद्ध भैरूं जी धाम, तोलियासर में आज सुबह एक हादसे में नोहर थानाक्षेत्र के गांव राजपुरिया निवासी 55 वर्षीय सुभाष पुत्र चंदूराम चोटिल हो गया। मंगलवार को दर्शन करने पहुंचे सुभाष ने रात मंदिर की छत पर सोने का फैसला किया। सुबह करीब 6:15 बजे वह सोकर उठा और नीचे उतरने लगा, लेकिन नींद के असर में पैर फिसल गया, जिससे वह सीढ़ियों से गिरकर नीचे आ गया। चोटिल अवस्था में उसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
रोही में मारपीट और धमकी का मामला, तीन पर केस दर्ज
समाचार गढ़, 16 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। गांव बींझासर की रोही में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सेरूणा थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। परिवादी दौलतराम पुत्र मामराज जाट ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे कानाराम पुत्र गोधुराम जाट, उसकी पत्नी और भाई केसराराम ने उसे घेरकर मारपीट की। दौलतराम का आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।
विवाह के नाम पर लाखों की ठगी और गहने चोरी, पांच पर मुकदमा दर्ज
समाचार गढ़, 16 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। नोखा में विवाह के बहाने लाखों की ठगी और गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। लखारा चौक निवासी लालचंद पींचा पुत्र मोहनलाल पींचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अर्चना जैन सहित पांच लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। आरोप है कि अर्चना ने फर्जी विवाह के बहाने उससे सात लाख रुपये नगद, गहने और 50 हजार रुपये नकदी हड़प लिए। मामले में नोखा निवासी लीलाधर सैन, पाली निवासी दिलीपकुमार गोलछा, बाड़मेर के कैलाश सिंघवी, और पूर्वी मुंबई के केशरीमल रांका भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को सौंप दी है।