समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024। रतनगढ़ के बाणुदा गांव में एक शराब के ठेके पर लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां बोलेरो लेकर आए एक व्यक्ति ने ठेकेदार को धमकाते हुए 11 पेटी शराब लूट ली। पुदंलसर निवासी श्यामसिंह, जो इस ठेके पर सेल्समेन का काम करता है, ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 3:45 बजे एक बोलेरो गाड़ी ठेके के सामने रुकी, जिसमें से आरोपी गुमानसिंह उतरा और गाड़ी में पांच-छह पेटी शराब लोड करने की मांग की। जब श्यामसिंह ने विरोध किया, तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी और गाली-गलौच करते हुए ठेके में रखी 11 पेटी देशी शराब जबरन गाड़ी में डाल ली। जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को सौंपी है।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…