समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024। रतनगढ़ के बाणुदा गांव में एक शराब के ठेके पर लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां बोलेरो लेकर आए एक व्यक्ति ने ठेकेदार को धमकाते हुए 11 पेटी शराब लूट ली। पुदंलसर निवासी श्यामसिंह, जो इस ठेके पर सेल्समेन का काम करता है, ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 3:45 बजे एक बोलेरो गाड़ी ठेके के सामने रुकी, जिसमें से आरोपी गुमानसिंह उतरा और गाड़ी में पांच-छह पेटी शराब लोड करने की मांग की। जब श्यामसिंह ने विरोध किया, तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी और गाली-गलौच करते हुए ठेके में रखी 11 पेटी देशी शराब जबरन गाड़ी में डाल ली। जाते-जाते उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को सौंपी है।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…