समाचार गढ़, 9 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रिड़ी गांव में एक महिला द्वारा आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज करवाया गया है। पीड़िता 55 वर्षीय जडाव देवी पत्नी मघाराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 अक्टूबर की रात को कालूराम पुत्र कोजूराम मेघवाल शराब के नशे में उसके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौच व धमकियां देने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कालूराम ने उसकी दुकान खाली कराने के लिए जोर जबरदस्ती की और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान पीड़िता के बच्चों के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों द्वारा उसे धमकियां दी जा रही हैं और वे उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। 1 नवंबर को शाम के वक्त कालूराम और नोरंगलाल ने पुनः उसके घर के बाहर लाठी और पत्थरों से हमला किया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को पैर और पीठ में चोटें भी आई हैं, जिनकी मेडिकल जांच की गई। इस आधार पर पुलिस ने महिला अपराध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जल्द हो ट्रॉमा का निर्माण, सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना, धरने को आज हुए 31 दिन
समाचार गढ़, 14 नवंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के उपखंड कार्यालय के आगे ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर पिछले 31 दिनों से धरना जारी है और आज 31 दिन बीत…