समाचार गढ़, 14 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) के अन्तर्गत बिग्गा के कालबेलिया बस्ती में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि दयानंद सारण ने किया। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि यह बिग्गा गांव का सातवां आंगनबाड़ी केंद्र है। फिलहाल इसे अस्थाई रूप से सामुदायिक भवन में संचालित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की सरिता जी (एलएस) के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता, कलावती, इंद्रा बावरी, भंवरी देवी, पूनम कंवर, गीता देवी, शारदा कंवर, जैतू नाई, इंद्रा मेघवाल और सोनू मेघवाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कालबेलिया समाज की महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया।
इस योजना के तहत 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने का प्रावधान है। सरपंच प्रतिनिधि दयानंद सारण ने इस केंद्र की स्थापना के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह केंद्र बच्चों और महिलाओं के पोषण और शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने गांववासियों से आग्रह किया कि इस सुविधा और दुग्ध वितरण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।