समाचार गढ़, 15 दिसम्बर 2024, अमरसर। चिकित्सक, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार के पद पर पहुँच कर गाँव और किसान के मान सम्मान के लिए नींव और आधारशीला बने स्व. डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आरपीएस श्रवण झोरड़ एडिशनल एसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. भागीरथ प्रसाद माचरा ने उन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाया। उनका जीवन संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा है।
स्व. डॉ भागीरथ माचरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कृषि मंडी बीकानेर के व्यवसायी बृजलाल लेघा, रमेशनाथ सिद्ध ज्याणी लिखमादेसर, जगदीश ज्याणी लिखमादेसर, गोपाल राम जाखड़ मास्टर सातलेरा, गणपत नाथ सिद्ध डुडी सोनियासर, छोटुराम कस्वा सोनियासर, ने डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा के जीवन को संघर्षों की एक शताब्दी बताते हुए कहा कि सामाजिक चेतना और जातीय भेदभाव को मिटाने में डॉ साहब का कदम अमिट रहेगा।
धनेरु से मोहन रेवाड़, रिक्ताराम भाकर, सोहन नाथ सिद्ध , दुसारना से बाबूलाल, मघाराम, सोहनलाल, श्रवण जैसलसर से मुन्नीराम चाहर, पोकरराम चाहर, नेमाराम चाहर, रामप्रताप चाहर, मनीष गिरी गोस्वामी, राजूराम चाहर, मदू सिंह राजपूत, रामलाल चाहर, राकेश चाहर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके स्व.डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को श्रद्धांजलि दी।