
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया ने सोमवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर फिजिशियन और स्त्री रोग विशेषज्ञ की अनिवार्य सेवाएं शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कस्बे में इन आवश्यक चिकित्सा सेवाओं के अभाव में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चौरड़िया ने बताया कि इन दोनों पदों के रिक्त होने से खासकर महिलाओं और गंभीर रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने तत्काल नियुक्ति की आवश्यकता जताते हुए कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है और अब इसे हल किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।