
समाचार गढ़, 12 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। आज मदर के. डी. उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं शिशु भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा चंग धमाल की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय के छात्रों ने जमकर उत्साह के साथ उत्सव में भाग लिया। सभी ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली खेली। निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने सभी बच्चों को केवल रंग से होली खेलने की सीख दी।
प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने होली की शुभकामनाएं दी एवं आपस में एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक स्नेह से रंग लगाकर होली खेलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और एक दूसरे को रंग लगाकर कार्यक्रम में आनंद- उत्साह के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।