समाचार गढ़ 15 मार्च 2025 कहते हैं कि अगर हौसले बुलंद हों तो गांव की गलियों से निकलकर कोई भी युवा सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है कंधलसर (बिदासर) गांव के राधेश्याम प्रजापत ने, जिनका चयन SSC CGL 2024 परीक्षा में इनकम टैक्स विभाग के टैक्स असिस्टेंट पद पर हुआ है।
राधेश्याम पुत्र मोहनलाल प्रजापत गांव जैसे सीमित संसाधनों वाले इलाके से निकलकर यह सफलता कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर हासिल की है।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि गांव के युवाओं के लिए भी वे प्रेरणा बन गए हैं। राधेश्याम का कहना है कि नियमित अध्ययन, धैर्य और सही दिशा में की गई मेहनत ही सफलता की कुंजी है।
उनकी इस सफलता से यह साबित होता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।












