समाचार गढ़, 14 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव में बीते 52 घंटे से बिजली गायब है। दो दिन और दो रातें ग्रामीणों ने अंधेरे में बिताई। रविवार रात कई गांवों में बिजली लौट आई, लेकिन बाना गांव अंधेरे में ही छूट गया। जांच में सामने आया कि 33 केवी फीडर की तीन प्लेट्स टूटी हुई हैं, जिनकी मरम्मत की जिम्मेदारी जोधपुर डिस्कॉम की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शनिवार-रविवार की छुट्टी में अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार को ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर करते हुए लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई। गांव में चार्जिंग से लेकर पानी, आटा चक्की और पेयजल सब ठप पड़ा है। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली बहाली की मांग की है।











