समाचार गढ़, 12 अगस्त 2025, बीकानेर/खाजूवाला। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर ड्रोन के जरिए हो रही नशे की तस्करी को नाकाम कर दिया। खाजूवाला के बंदली पोस्ट पर BSF की 96वीं बटालियन व जी ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ किलो से अधिक अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा दो पैकेट में 1 किलो 665 ग्राम हेरोइन भारतीय सीमा में खेतों के पास गिराई गई थी। सीमा प्रहरियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाकर खेप बरामद कर ली। फिलहाल बॉर्डर क्षेत्र में BSF और खाजूवाला पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है।
इस कार्रवाई में BSF IG एम. एल. गर्ग, सेक्टर के डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन और जी ब्रांच के कमांडेंट महेश जाट की सक्रिय निगरानी अहम रही। टीम में सेकंड-इन-कमांड शिव भास्कर तिवारी, निरीक्षक अरुण कुमार, इंद्राज सिंह बड़सरा सहित जवानों ने हिस्सा लिया। वहीं, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और सीआई सुरेंद्र प्रजापत भी मौके पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इसी पोस्ट के नजदीक करीब तीन साल पहले भी BSF ने 300 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था।










