समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 14 अगस्त 2025। झांसी से पैदल रामदेवरा के लिए निकले दंपती बुधवार रात श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे, जहां महिला श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, करीब 50 वर्षीय दंपती तीन माह पहले झांसी से धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए थे। श्रीडूंगरगढ़ बाजार में रोड पर मिले इस दंपती की महिला को रात में ही तबीयत खराब होने पर उपजिला अस्पताल लाया गया। जांच में बीपी काफी कम पाया गया, जिस पर डॉक्टर ने दवाई दी।
आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के रामप्रताप सारस्वत ने बताया कि सुबह तक महिला की हालत गंभीर हो गई और बीपी इतना कम हो गया कि अटैक आने की संभावना बन गई। दंपती के परिवार में कोई सदस्य नहीं होने के कारण साथियों से आर्थिक सहयोग लेकर पति को दिया गया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से महिला को बीकानेर रेफर किया गया। समिति की ओर से महिला को वस्त्र भी उपलब्ध करवाए गए। महिला का नाम आशादेवी पत्नी सुरजाराम बताया जा रहा है।










