समचार गढ़, 14 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति के वीसी हॉल में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व अटल जनसेवा शिविर का कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे शुरू हो गया। इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है। क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्याओं सहित यहां पहुंच रहे है। बैठक में उपखण्ड अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया जा रहा है। बैठक में तहसीलदार वर्धन शर्मा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है। नागरिक बिजली, पानी, राजस्व, सड़क जैसी समस्या लेकर यहां आ सकते है।










