समाचार गढ़, 18 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़/शेरुणा।
“अगर हौसले बुलंद हों तो सपनों को उड़ान मिलती है”— इसे साकार किया है मां भगवती शिक्षण संस्थान सेरूणा ने। संस्था ने इस बार पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को हवाई जहाज की यात्रा करवा कर ग्रामीण क्षेत्र में नई मिसाल पेश की है।
संस्थान प्रधान ओमप्रकाश बरोड़ के नेतृत्व में 16 अगस्त 2025 को बीकानेर से दिल्ली की इस यात्रा में कुल 6 लोग शामिल रहे। इनमें छात्राएं प्रियंका बरोड़ और लीला गोदारा, उनके अभिभावक बाबूलाल गोदारा, संस्कृत शिक्षक चेतनराम (100/100 अंक दिलाने वाले) और गणित शिक्षक हड़मान (100/100 अंक दिलवाने वाले) शामिल थे।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साह और बढ़ा है। संस्था प्रधान बरोड़ का कहना है कि हर साल इस तरह का प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि कोई भी विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा करने से पीछे न रहे।













