समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित ब्लैक बेल्ट एग्जाम जो कि दाहोद गुजरात में हुआ। इसमें श्री डूंगरगढ़ कस्बे के नितिन सिंह पुत्र सिकन्दर सिंह निवासी सत्तासर ने भाग लिया। जिसमे ये A ग्रेड से उत्तीर्ण हुए । बता दे की सिंह बीकानेर के पहले NIS जूडो कोच है तथा इतनी कम उम्र में ये उपलब्धियां हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी व कोच है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता उषा कंवर पिता सिकन्दर सिंह, कोच आजाद सिंह सिहाग, हिमांशु राजोरा व गुरु विशिष्ट अवॉर्डी महिपाल ग्रेवाल को दिया। इन्होंने बताया की यहां तक का सफर आसान न था। पारिवारिक स्तिथि ठीक न होते हुए भी इन्होंने अपना जोश और जज्बे को बनाए रखा। ये राष्ट्रीय सत्र पर भी पदक जीत चुके हैं।
श्री डूंगरगढ़ में अब जूडो का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…