समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भादवे का महीना शुरू होते ही हर तरफ जागरण पैदल यात्रियों की चहल पहल शुरू हो जाती हैं। जहां एक ओर पैदल यात्रा को लेकर पैदल यात्री संघ दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ जागरणों की धूम भी शुरू हो चुकी है 28 अगस्त रविवार को सातलेरा तोलियासर कांकड़ पर स्थित कांकड़ भेरुजी महाराज के मंदिर पर विशाल जागरण का आयोजन रखा गया है जिसमें मांगीलाल एंड पार्टी सरदारशहर तथा स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा बाबा भैरू नाथ का गुणगान किया जायेगा ।मंदिर पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि जागरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।जागरण के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा तथा बाबा भैरू नाथ का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जायेगी ।जागरण के दिन यहां आने वाले सभी भक्तो के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी ।
इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ तहसील के गांव देराजसर में 31 अगस्त को हरिराम जी महाराज के मंदिर पर भी विशाल जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें कई ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।जागरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है