समाचार गढ़, 6 सितंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के झवर स्टैंड पर शनिवार को अभी एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया। घायलों में विनोद पुत्र गोपालराम मेघवाल निवासी कालूबास उम्र 27 वर्ष तथा भोमाराम पुत्र गोविंदराम जाति जाट उम्र 45 वर्ष शामिल हैं।











