समाचार गढ़, 7 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। आजकल अधिकांश माता-पिता इस चिंता से घिरे रहते हैं कि उनके बच्चे मोबाइल और टीवी से चिपके रहते हैं। जब उनसे खेलने न जाने का कारण पूछा जाता है तो अक्सर यही जवाब मिलता है कि गली-मोहल्लों में बच्चों की सुरक्षा नहीं है, बच्चियों को बाहर भेजना मुश्किल है और हर किसी के साथ खेलने भेजना भी ठीक नहीं लगता। ऐसे हालात में बच्चों के पास मनोरंजन का एकमात्र साधन मोबाइल ही रह गया है, जिसके दुष्परिणाम तेजी से सामने आ रहे हैं।
इसी समस्या के समाधान के लिए लर्न एण्ड फन स्कूल (तेरापंथ धोलिया नोहरा के पास, कालूबास) की प्रिंसिपल विनीता सारस्वत ने एक नई पहल की है। विद्यालय में सोमवार से “माइंड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट” की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत बच्चों के लिए रोजाना शाम 4:30 से 6:30 बजे तक विशेष क्लासेज का आयोजन होगा।
इन क्लासेज में ड्राइंग, कंप्यूटर, डांस, आउटडोर और इंडोर गेम्स, जुम्बा, एक्सरसाइज जैसी गतिविधियों के साथ-साथ अनुशासन और अच्छे संस्कारों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बच्चे प्रतिदिन दो घंटे मोबाइल से दूर रहकर मनोरंजन और सीख दोनों का आनंद ले पाएंगे।
कार्यक्रम में 4 से 14 वर्ष तक का कोई भी विद्यार्थी, चाहे वह किसी भी स्कूल का हो, हिस्सा ले सकता है। इसके लिए मासिक शुल्क 1000 रुपये एडवांस जमा करवाना होगा। बच्चों के आने-जाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की रहेगी।
बच्चों को मोबाइल की लत से बचाकर सकारात्मक माहौल देने वाली इस पहल का लाभ उठाने के इच्छुक अभिभावक निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
📞 9057559942, 7733887741










