विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर भारत के मुख्य न्यायाधीश का किया स्वागत
समाचार गढ़, 21 सितम्बर 2025, बीकानेर। नाल हवाई अड्डे पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा न्यायमूर्ति विजय विश्नोई का आत्मीय स्वागत किया।
इसके उपरांत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित “संविधान के 75 वर्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका” विषयक संगोष्ठी में सहभागिता की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और समरसता संबंधी विचारों को आज भी मार्गदर्शक बताया।
बीकानेर प्रवास के दौरान ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, जयपुर द्वारा “प्रकृति के लिए न्याय, सभी के लिए सुख” अभियान का शुभारम्भ तथा पौधारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इसमें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।










