समाचार गढ़, 30 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
शहर के एनएच-11 पर सेसोमू स्कूल के पास मंगलवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार ट्रक से जा टकराई, जिससे दो बाइक सवार और कार में सवार दो युवक घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस से सभी घायलों को उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई—
कार सवार घायल:
रामलाल पुत्र सीताराम (18) निवासी धीरदेसर पुरोहितान
सीताराम पुत्र नानूराम (35) निवासी धीरदेसर पुरोहितान
बाइक सवार घायल:
पुखराज पुत्र धर्मचंद (25) निवासी मोमासरबास, जाति वाल्मीकि
पंकज पुत्र पप्पू वाल्मीकि (25) निवासी मोमासरबास
फिलहाल सभी घायलों का उपचार उप जिला अस्पताल में किया जा रहा है।










