समाचार गढ़ 30 सितम्बर 2025 श्रीडूंगरगढ़। पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। किसान वर्ग लावणी में जुटा हुआ है, वहीं इस बीच किसानों की चिंता बढ़ाने वाली खबर मौसम विभाग से आई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए कई संभागों में बरसात की चेतावनी जारी की है। साथ ही 3 अक्टूबर तक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने आगामी 4 अक्टूबर तक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, तिजारा, कोटा, करौली सहित कई जिलों में बरसात और वज्रपात की संभावना जताई है।


इस समय खेतों में मोठ, बाजरा और मूंग की फसलें पूरी पकाव पर खड़ी हैं। किसानों का कहना है कि अगर तेज बरसात होती है तो फसलों को नुकसान होने की प्रबल संभावना है। सातलेरा गांव के किसान किशनलाल जाखड़ ने बताया कि किसान फसल कटाई में जुटे हुए हैं, लेकिन अचानक मौसम का रुख बदलने से उनकी चिंता बढ़ गई है।
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में भी मौसम का असर दिख रहा है। यहाँ के कई गांवों में रात को हल्की बूंदाबांदी हुई है।











