मारपीट कर 47,500 रुपए लूटे, तीन जाट युवकों पर मामला दर्ज
समाचार गढ़, 2 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। सेरूणा थाना क्षेत्र में बींझासर निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मुलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 30 सितंबर की रात करीब 8 बजे वह छतरगढ़ से लोडेरा उतरकर पैदल गांव लौट रहा था। तभी गांव के ही राकेश पुत्र बीरबल जाट, अशोक और रामनिवास पुत्र नराणाराम जाट बाइक पर आए और उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए, जातिसूचक शब्द कहे और जेब से 47,500 रुपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को सौंपी है।
कितासर बॉर्डर पर ट्रक-पिकअप भिड़ंत, युवक घायल
समाचार गढ़, 2 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे कितासर सीमा पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार 32 वर्षीय अशोक मीणा पुत्र निवासी रिंगस, सीकर घायल हुआ। सूचना पर हैड कांस्टेबल बलवीर काजला मौके पर पहुंचे और घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को हटवाया और हाईवे यातायात सुचारू करवाया।
बीकानेर में रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज, छह नामजद आरोपी
समाचार गढ़, 2 अक्टूबर 2025। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रंगदारी दिखाकर रुपए वसूलने और मारपीट करने का प्रकरण सामने आया है। रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी राजेन्द्र तंवर पुत्र रघुनाथ तंवर ने रिपोर्ट में छह लोगों को नामजद किया है। इनमें राजकुमार पड़िहार (रामपुरा बाईपास), बंटी उर्फ पूनमचंद गहलोत (गली नंबर 9), शुभम पड़िहार (लालगढ़), पीयूष सिंह (रामपुरा बस्ती), चंदर सिंह उर्फ बाबू डकैत (गली नंबर 18) और राजू माली (गली नंबर 17) शामिल हैं। इसके अलावा 7दृ8 अन्य भी बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लाखाराम को सौंपी है।










