कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर दुकानदार ने युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर देता रहा धमकी
समाचार गढ़, 5 अक्टूबर 2025। सीकर। राजस्थान के सीकर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने 27 वर्षीय युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और अपनी दुकान में उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद वह मूर्छित हो गई। इस दौरान दुकानदार ने उसका दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। युवती का आरोप है कि आरोपी घटना के बाद लगातार फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। परेशान होकर युवती ने पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










