घायल बगुले की बचाई जान, बिरमसर के युवाओं ने दिखाया मानवीय उदाहरण
श्रीडूंगरगढ़, 7 अक्टूबर 2025 (समाचार गढ़)। बिरमसर के युवाओं ने आज इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक घायल बगुले की जान बचाई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बिरमसर के पास एक बगुला घायल अवस्था में मिला। यह देख युवा क्रांतिकारी संगठन के सदस्य और एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री लालचंद गोयल तथा कालूराम खोड़ा और उदाराम लुखा ने तुरंत पहल करते हुए घायल पक्षी को राजकीय पशु चिकित्सा अस्पताल उदरासर पहुंचाया। वहां पशु चिकित्सक डॉ. लालाराम लुखा ने बगुले का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद बगुले को बेहतर देखभाल के लिए राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ लाया गया, जहां इलाज के उपरांत उसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की संवेदनशीलता समाज में जीवों के प्रति दया और करुणा की भावना को मजबूत करती है।











