राजेडूं में सेवा पखवाड़ा शिविर में पहुंची कलेक्टर नम्रता वैष्णवी, लाभार्थियों से की सीधी बातचीत – मौके पर ही हुआ समस्याओं का समाधान
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे सेवा पखवाड़ा शिविरो के तहत आज राजेडूं गांव में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वैष्णवी स्वयं पहुंचीं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति व जनसुविधाओं की स्थिति पर फीडबैक लिया।
कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं व अनुभवों को जाना तथा मौके पर ही कई मामलों का समाधान करवाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और अपनी राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवा रहे हैं।










