समाचार गढ़ 18 अक्टूबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने दीपावली पर्व पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह त्यौहार केवल दीपों का नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भाव और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने अपील की कि लोग खुशियाँ बाँटें, लेकिन सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। शुभम शर्मा ने कहा कि पटाखे सीमित मात्रा में और सुरक्षित तरीके से जलाएँ, वहीं केवल ग्रीन क्रैकर्स का ही उपयोग करें ताकि वायु और ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने देने की भी अपील की। एसडीएम ने बताया कि दीपावली की असली रौनक सफाई और सलीके में है, इसलिए पूजा-पाठ के बाद का कचरा निर्धारित स्थानों पर डालें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यातायात को लेकर उन्होंने कहा कि त्यौहार के जोश में नियमों की अनदेखी न करें, वाहन धीरे चलाएँ और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। अग्नि सुरक्षा के लिए घर में पानी या रेत से भरी बाल्टी रखें और किसी आकस्मिक घटना में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन की ओर से अग्निशमन दल और पुलिस टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, इसलिए सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएँ और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। विद्युत सजावट में भी सावधानी बरतें, खुले तारों या ओवरलोडिंग से बचें। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष, तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ (दूरभाष 01565-222039) पर संपर्क कर सकते हैं। एसडीएम शुभम शर्मा ने संदेश दिया—“स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीपावली ही सच्चे अर्थों में आनंद और उजास की दीपावली है।”










