महिला प्रशिक्षु जज की चैन स्नैचिंग प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, एक निरूद्ध
समाचार गढ़, 25 अक्टूबर 2025। बीकानेर में महिला प्रशिक्षु जज की चैन स्नैचिंग के मामले में लगातार सक्रिय रहने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे को निरूद्ध किया गया है।
एडीएसपी सौरव तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान युवक को आमरास्ते पर ले जाया गया, जहां वह लंगड़ाते हुए चलता नजर आया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि ऐसे अपराधों का अंजाम अब बेहद बुरा होगा।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने सिविल लाइन जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी है और पैसों की तंगी के कारण उसने चैन स्नैचिंग की। आरोपी पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं।










